upar niche vakya ka prayog bataiye: आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की हिंदी में ऊपर नीचे वाक्य का प्रयोग किस तरह होता है और ऊपर-नीचे वाक्य किन अर्थों में प्रयोग किया जाता है। इसके साथ साथ हम लोग यह भी जानेंगे कि ऊपर नीचे का अंग्रेजी में अर्थ क्या होता है ?
ऊपर नीचे का वाक्य में प्रयोग करने से पहले यह जान लेते हैं कि ऊपर नीचे होना का क्या मतलब होता है ?
ऊपर नीचे होना
सामान्य तौर पर ऊपर नीचे होने का अर्थ– किसी की तुलना में कम या अधिक होता है।
इस वाक्य को ऐसे जगह प्रयोग किया जाता है जहां पर किसी एक वस्तु या व्यक्ति की तुलना, किसी दूसरे वस्तु या व्यक्ति से की जा रही हो और इसमें पहली वस्तु या व्यक्ति दूसरी से थोड़ा सा ज्यादा अथवा कम होता है।
ऊपर नीचे होना वाक्य प्रयोग
- राम की लंबाई 5 फीट 9 इंच है और श्याम भी राम की लंबाई के ऊपर नीचे हो सकता है ।
- मैंने अंदाजा ठीक ठीक लगाया था, थोड़ा ऊपर नीचे तो होता ही रहता है ।
आप देख सकते हैं की उपर्युक्त वाक्य में ऊपर नीचे होने का तात्पर्य आस-पास अथवा कम या अधिक से है। पहले वाक्य में श्याम की लंबाई का राम की लंबाई के साथ तुलना किया जा रहा है इसलिए वहां पर ऊपर नीचे वाक्य का प्रयोग किया गया है ।
चलिए हम समझते हैं कि upar niche ka vakya me prayog कैसे और कब-कब किया जाता है?
Upar Niche vakya ka prayog | ऊपर नीचे वाक्य का प्रयोग
अक्सर बच्चों से exam में पूछा जाता है कि upar niche vakya ka prayog bataiye. यहां पर हम कुछ उदाहरण के साथ ऊपर नीचे वाक्य का प्रयोग समझेंगे।
- कभी कभार जिंदगी में चीजें ऊपर नीचे हो जाती है, इसलिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
- गाड़ी का पहिया रोड के किनारे पर जरा सा ऊपर नीचे हुआ और गाड़ी पलट गई।
- हवा की गति सदा एक सी नहीं रहती यह समय-समय पर ऊपर नीचे होती रहती है।
- एक किसान की पत्नी किसान से कहती है की इस साल की फसल की पैदावार पिछले साल की अपेक्षा ऊपर नीचे है ।
- राघव का पैरे फर्श पर हल्का सा ऊपर नीचे हुआ और वह गिर पड़ा।
- समय-समय पर हमारा मोटिवेशन समुद्र की लहरों के समान ऊपर नीचे होता रहता है।
- उसे कब से देख रहा हूं, वह सीढ़ियों से ऊपर नीचे कर रहा है।
- वहां पर ऊपर नीचे मौजूद सभी लोगों से मैं मिला उसके बाद मैं घर चला गया।
- सब्जियां तौलते समय वह थोड़ी और सब्जी जैसे ही रखा, तराजू ऊपर नीचे होने लगा ।
- पुलिस ने जैसे ही चोर को पकड़ा, चोर की सांसे ऊपर नीचे होने लगी, वह डर गया था ।
- जब मैंने गेंद को फेंका तब गेंद टप्पा खाने लगी और ऊपर नीचे करती हुई यह जगह रुक गई ।
- शेयर मार्केट में शेयरों का प्राइस ऊपर नीचे होता रहता है।
- चीजों को ऊपर नीचे मत करो वरना बहुत पिटे जाओगे ।
Upar Niche vakya ka अंग्रेजी में अर्थ| ऊपर नीचे का अंग्रेजी में अर्थ
Upar Niche means – Ups and downs.
Examples of upar niche vakya –
- Ups and downs keep coming in life.
- Shares of Tata Motors were going up and down throughout the day.
FAQ related upar niche vakya
ऊपर नीचे का वाक्य प्रयोग बताइए।
टीचर ने बच्चे को जोर से डाँटा और बच्चे की सांस ऊपर नीचे होने लगी ।
उम्मीद है कि आपको upar niche vakya ka prayog करना समझ में आ गया होगा। आज हमने उदाहरण सहित सीखा की ऊपर नीचे का वाक्य में प्रयोग कैसे होता है और इसके अर्थ को भी समझा। यदि आपको कोई भी समस्या या सुझाव वह तो आप हमें नीचे comment करके बता सकते हैं और यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद !