pawan ka sandhi vichchhed kya hoga | पवन का संधि विग्रह

pawan ka sandhi vichchhed: हिन्दी में संधि विग्रह के इस अध्याय में हम लोग पवन का संधि विच्छेद के बारे में समझने वाले हैं और इसके साथ ही अभी समझेंगे कि पवन शब्द में कौन सी संधि है.

तो चलिए समझते हैं कि पवन का संधि विग्रह क्या होगा?

हिमाचल का संधि विच्छेद क्या होता है

pawan ka sandhi viched

pawan ka sandhi vichched kya hoga

पवन का संधि विच्छेद पो + अन होगा क्योंकि अयादि संधि में ओ + अ = अव् होता है. 

संधि किसे कहते हैं? संधि के प्रकार

pawan mein kaun si sandhi hai

पवन एक अयादि संधि है जो पो और अन से मिलकर बनती है. अयादि संधि में ओ + अ= अव होता है.

अयादि संधि-  यदि ए, ऐ, ओ, औ स्वरों का मेल जब दूसरे स्वरों से हो तो का अय , का आय, का अव तथा का आव में बदल जाता है . जैसे- ने + अन= नयन, गै +  अन= गायन आदि.

उम्मीद है कि आपको पवन का संधि विच्छेद तथा इसकी संधि के बारे में समझ में आ गया होगा. यदि आपको किसी और शब्द का संधि विच्छेद जानना हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. आपको जल्द ही उसका जवाब दिया जाएगा . धन्यवाद.

Share on:

Leave a Comment