Dinesh ka sandhi vichchhed | दिनेश में कौन-सी संधि है

हिंदी व्याकरण के संधि विच्छेद के इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि दिनेश का संधि विच्छेद क्या होगा और दिनेश में कौन सी संधि होती है।

अक्सर हमें इन तरह के संधि विच्छेद करने पड़ते हैं। यदि आप संधि के नियमों को नहीं जानते तो आपको पहले यह जानना चाहिए कि संधि किसे कहते हैं और संधि कितने प्रकार की होती है ?

Dinesh ka sandhi vichchhed

संधि किसे कहते हैं? संधि के प्रकार

तो चलिए देखते हैं कि दिनेश का संधि विच्छेद क्या होगा?

dinesh ka sandhi vichchhed

दिनेश का संधि विच्छेद दिन + ईश होता है। जो अ + ई=ए यानि (दिन + ईश= दिनेश) के नियम से बना है।

संधिसंधि विच्छेदसंधि के प्रकार
दिनेशदिन + ईशगुण संधि

दिनेश में कौन-सी संधि है ?

दिनेश एक गुण संधि है जो दिन + ईश = दिनेश यानि अ + ई=ए से मिलकर बना है ।

गुण संधि-  यदि और के बाद या, या और  स्वर आए तो दोनों के मिलने से क्रमशः , और अर् हो जाता है जैसे – नर + इंद्र= नरेंद्र, महा + ईश= महेश ।

हिमाचल का संधि विच्छेद क्या होता है?

गुण संधि के नियमों को विस्तार से पढ़ें।

उम्मीद है की आपको दिनेश का संधि विच्छेद और इसकी संधि के बारे में जानकारी मिल गई होगी। यदि फिर भी आपको कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। धन्यवाद !

Share on:

Leave a Comment